![]() |
Naino Ki Baat Lyrics |
नैनों की जो बात एक evergreen romantic song हैं जिसे अल्ताफ़ सय्यद और चन्द्र सूर्य ने मिलकर गाया है। तू मेरा है सनम एक सदाबहार गाना बन चुका है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये गाना 22 July, 2016 को release हुई थी और ये 2018 में आकर famous हुआ और अब ये highest searching songs में शुमार गया है YouTube में। पहले इस गाने का copyright, iTunes के पास था पर अभी इस गाने के अधिकार google play music के पास है।
Altaaf Sayyed काफी सालों से singing कर रहे हैं पर इन्हें असल पहचान Naino Ki Jo Baat Naina Jane Hai गाने से मिली है। ये गाना Hum Deewane Hai Aapke album का है। वैसे लोग इसी गाने को Tu Mera Hai Sanam नाम से भी जानते हैं। एक ही गाने के इतने नाम भी हो सकते हैं, ऐसा आपने कभी नहीं सोचा नहीं होगा। बहरहाल, इस गाने को संगीत देने का श्रेय चन्द्र सूर्य को जाता है और नैनों की जो बात गाने के lyrics अख्तर नफे ने लिखा है।
Review
अब बात करते हैं गाने के मिज़ाज की तो इसका मिज़ाज romantic है। इस गाने को, गाने में बहुत मेहनत की गई है क्योंकि ये एक breathless song है। नैनों की जो बात गाने के lyrics ऐसा दर्शाते हैं कि किसी भी चीज को वही जान सकता है, जो उसके सबसे ज्यादा करीब हो जैसे नैना, सपनों के करीब होता है। शब्दों को काफी सोच-समझकर इस्तेमाल किया गया। इस गाने को बनाने में बहुत मेहनत की गयी है। इस बात पर कोई शक नहीं है इसीलिए ये गाना इतना famous हुआ लेकिन इसके बावजूद आज तक इस गाने का एक भी official video नहीं आया है। हर नये प्रेमी जोड़े को ये line Tu Mera Hai Sanam बहुत खूबसूरत लगेगी। अब चलते हैं नैनों की बात नैना जाने है लिरिक्स की ओर।
Details
- Song: नैनो की तो बात नैना जाने है
- Singer: अल्ताफ़ सय्यद, चंद्र सूर्य
- Music: चंद्र सूर्य
- Lyrics: अख्तर नफे
- Album: हम दीवाने है आपके
- Label: Affection Music Records India
- Release on: 22nd July, 2016
Lyrics
नैनों की तो बात नैना जाने है,
सपनो के रास्ते तो रैना जाने है (×2)
दिल की बातें धड़कन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तू मेरा है सनम
तु ही मेरा हम दम,
तेरे संग जीना अब सातो जनम (×2)
नजरे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ,
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां(×2)
हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है,
रूप के नाज तो रूप ही जाने है।
सही गलत तो दर्पण जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (×2)
सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िन्दगी,
ओंस की बूंदों के जैसे
जबसे मुझपे तु गिरी (×2)
$ads={2}
रूह की बात तो सांस ही जाने है,
होठों की ख्वाहिशे प्यास ही जाने है
क्यों जोगी हो जोगन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने ही गये है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तु मेरा है सनम
तु ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (×2)
Bhai mai fan hu
जवाब देंहटाएंMind blowing song yrrr
जवाब देंहटाएंtyt song
जवाब देंहटाएंRomantics song
जवाब देंहटाएंVery nice song
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंAwsome Video :P
जवाब देंहटाएंlovely song
जवाब देंहटाएंThanks for comment
हटाएंLovely song
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें