18 January 2018 को Tony Kakkar का release हुआ Hindi Album Coca Cola Tu song को re-create हो कर Luka Chuppi film के जरिए दोबारा हम सब के बीच आ गया है। इस बार इस गाने को singer Tony Kakkar के साथ Neha Kakkar और Young Desi (rap singer) ने गाया है।
Luka Chuppi Coca Cola Tu Lyrics, Tony Kakkar, Mellow D and Young Desi (rap lyrics) ने लिखे हैं। संगीत भी Tony Kakkar का है लेकिन re-create Tanishk Bagchi जी ने किया है। Luka Chuppi film में Kriti Sanon और Kartik Aaryan पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

इस गाने का इंतजार लोगों को movie के trailer देखने के बाद से ही था। अब जब Coca Cola Tu song सबके सामने आ ही गया है तो आइए पहले Coca Cola Tu Song Review कर लेते हैं उसके बाद Coca Cola Tu Lyrics Hindi में पढ़ेंगे।
Luka Chhupi – Coca Cola Tu Song Review In Hindi
नये अंतरे के साथ recreate किया गया ये गाना सुनने में और देखने बहुत मजेदार है। इस गाने का संगीत खूब-ब-खुद आपको अपने कदम थिरकाने पर मजबूर कर देता है। इस गाने के beats किसी भी तरह के party के लिए perfect है। Luka Chuppi का first song Poster Lagwa Do भी इसी तरह मजेदार और recreate song है।
फिल्मांकन की बात करे तो यह भी शानदार है। गाने को फिल्माने के लिए शानदार डिजाइनदार सेट तैयार किया गया है। जिसमे कृति और कार्तिक साथ में अपने कदम थिरका रहे हैं। कोका कोला तू गाने की कोरियोग्रफी भी बहुत अच्छी की गई है खासकर इसका सिग्नेचर स्टेप (एक ही डांस स्टेप बार-बार करना) भी बहुत आसान है। जिसे हर आम व्यक्ति आसानी से कर सकता है। कुल मिलाकर यह गाना शानदार और जानदार है। ये तो हुई कोका कोला गाने की समीक्षा, अब पढ़ते हैं Coca Cola Tu Lyrics Hindi.
Song Details
- Singers - Tony Kakkar, Neha Kakkar, Young Desi (Rap)
- Lyrics - Tony Kakkar, Mellow D, Young Desi (Rap)
- Music - Tony Kakkar, Tanishk Bagchi (Recreated)
- Movie - Luka Chuppi
- Starring - Kriti Sanon, Kartik Aaryan
- Label - T-Series
Luka Chhupi – Coca Cola Lyrics In Hindi
सांवली सलोनी अदाएं मनमोहिनी
तेरी जैसी ब्यूटी
किसी की भी ना होनी
ठंडे की बोतल
मैं तेरा ओपनर
तुझे गट-गट मैं पी लूं
कोका कोला तू
शोला शोला तू (×2)
जिम शिम करता हूं
टेड मेरा लीड आँ
नी तू बोलदी एं गल्लान
जिवें चलदी मशीन आँ
नी तू 24 वी घंटे वेखदी एं
स्कूबी डूबी डू
हले रहन दे तू ना बोली
आई लव यू
पहले खोल ले तू बोतल
गलियों पेह जावे रौला यूं
कि सारे बोले तुझे कोका कोला तू
ऐ ऐ ऐ
कोका कोका कोक कोक कोक कोक
ना समझ तू कोका कोला
मैं ता व्हिस्की दी बोतल
मेरा एक सिप ही काफी
होने को नो शॉट
चखना मना है
रुकना मना है
मुझे पी ले ज़रा आ तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू (x2)
मेरे होंठो से लगते ही
दिल में धक-धक होती है
बाकी सारी ठंडी ठंडी
तू ही सबसे हॉटी है
क्यों शर्माए, बांहों में ना आए
मेनू लगती पटोला तू
कोका कोला तू
शोला शोला तू
तू मेरी, तू मेरी
हाय दिल की प्यास बुझाना
तू मेरी, तू मेरी
दिन भर की थकन मिटाना
कोका कोला तू
शोला शोला तू (x2)
More Re-create Songs
- Tere Bin Lyrics Review (Hindi) – Simmba
- Dil Mein Ho Tum Lyrics And Review In Hindi – Why Cheat India
- Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Title Song Lyrics Review
- Gali Gali Lyrics And Review In Hindi – K.G.F: Chapter 1
- Aankh Maare Lyrics And Review In Hindi – Simmba
- Maahi Ve Lyrics And Review In Hindi – Wajah Tum Ho
- Dilbar Full Lyrics And Review – Satyameva Jayate
- Dil Mein Chhupa Loonga Lyrics And Review Hindi – Wajah Tum Ho
- Atif Aslam Dekhte Dekhte Hindi Lyrics With Review
No comments