
नमस्कार दोस्तों… गो-लोक महारास, धारावाहिक राधाकृष्ण (2018-2022) पहला गाना है। यूँ तो इस सीरियल के मुख्य कलाकार सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह हैं लेकिन पहले episode में शिव्या पठानिया ने राधा की भूमिका निभाई है और जी हिमांशु सोनी ने की भूमिका निभाई है। Golok Maharas song lyrics विकास चौहान ने लिखे हैं, संगीत से सूर्यराज कमल ने सजाया है और अपनी मधुर आवाज से गायक मोहित मिश्रा और गुल सक्सेना ने सजाया है।
Review
Radhakrishn serial में श्रीराधा और श्रीकृष्ण की entry ही गो-लोक महारास song से हुई थी। ये song एक pure classical music है। गाने के भाव में सीधे-सीधे कृष्ण के प्रति राधा का प्रेम है जिसे दिखाने में विकास चौहान के लिखे lyrics कामयाब हो जाते हैं। आज कल शुद्ध हिंदी गाने लुप्त (गायब) हो गए हैं। संगीत मधुर है, सुनकर आपका भी थोड़ा बहुत डोलने का मन कर ही जाएगा। फिल्मांकन शानदार है लेकिन थोड़ा और बेहतर हो सकता था पहले जो है, वह भी अच्छा है
Details:
- Singer: मोहित मिश्रा, गुल सक्सेना
- Lyrics: विकास चौहान
- Music: सूर्यराज कमल
- Serial: राधाकृष्ण
- Song Cast: शिव्या पठानिया, हिमांशु सोनी
- Casting: सुमेध मुद्गलकर, मल्लिका सिंह
- Label: स्टार भारत
Lyrics
परम प्रेममय राधिका
कृष्णा परम उल्हास
मधुर मिलन के क्षण रचे
कण-कण में महारास
राधा कृष्ण, राधा कृष्ण
$ads={1}
श्याम रंग में रंगी राधिका
आज हुई मदवारी
कृष्ण कृष्ण दोहराए हर पल
भूल के सुध बुध सारी
महारास की पावन बेला
तीन लोक से न्यारी
रास रचाए गो-लोक में
कान्हा कुञ्ज बिहारी
राधा कृष्ण, राधा कृष्ण
ज्ञान कृष्ण है, ध्यान कृष्ण है
तन मन जीवन प्राण कृष्ण है
मान कृष्ण अभिमान कृष्ण है
राधा के भगवन कृष्ण है
ज्ञान कृष्ण तो मूल है राधा
कृष्ण सुगंध तो फूल है राधा
ध्यान कृष्ण तो तप है राधा
कृष्ण है सुमिरन जप है
राधा राधा राधा राधा
कृष्ण बिना कुछ और नहीं है
राधा के जीवन में
बसी हुई छवि कृष्ण की
राधा के नयनन में
$ads={2}
सदा महकती है राधा
इन सांसो के मधुबन में
आठों पहर राधा का सुमिरन
है मोहन के मन में
राधा कृष्ण, राधा कृष्ण
दो तन है एक प्राण है दोनों
अलग ना एक दूजे से
दोनों ही है एक रूप
कोई अलग कहे उन्हें कैसे
एक दूजे से जुड़े हैं दोनों
राधे और गिरधारी
राधा के संग रास रचाए
राधा रास बिहारी
राधा राधा राधा राधा
कृष्ण कृष्ण कृष्ण (×4)
राधा कृष्णा, कृष्ण राधा
एक टिप्पणी भेजें