ज़िंदगी मिल जाएगी Lyrics और Review – नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़

zindagi-mil-jayegi-lyrics-in-hindi

इस लेख में आप नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का गाना ज़िंदगी मिल जाएगी Lyrics और Review पढेंगे। यह एक प्यार भरा गीत है, इस गीत को टोनी कक्कड़ ने लिखा है। ज़िन्दगी मिल जाएगी गीत के Singers Neha Kakkar और Tony Kakkar है। इस गीत में संगीत Compose भी उन्होंने ही किया है।

Review

बेहद ही भावनात्मक तरीके से Zindagi Mil Jayegi Lyrics को लिखा गया है। यह गाना दर्द भरे लेकिन आशावादी व्यक्ति की कहानी को कहता है कि Mujhe Teri Wafa Ka Sahara Mil Jaye To Zindagi Mil Jayegi सच भी है। एक उम्मीद से भरा इंसान कभी भी हार कर नहीं बैठता, उसकी उम्मीद हमेशा जगी रहती है कि “काश ऐसा हो जाए”। इस गाने का फिल्मांकन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ एक सेट में गाना गाते हुए नजर आते हैं और साथ ही उनका पूरा बैंड भी।

उस सेट को गोल्डन और नेचर ग्रीन थीम के तहत बनाया गया है जो की बहुत सुंदर लगता है। नेहा आधे गाने के बाद दिखती हैं। गाने की बात करें तो इस बार तो इस बार टोनी, नेहा पर भारी पड़ते नजर आए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि मिले हो तुम हमको गाने के बाद, यह गाना टोनी जी का गाया सबसे अच्छा है। सुनने और देखने, दोनों ही लिहाज से यह गाना बहुत अच्छा है। लेकिन गाने का मर्म समझने के लिए आपको ये गाना शांत वातावरण में सुनना चाहिए।

Details

  • Song Title: ज़िंदगी मिल जाएगी
  • Singers: नेहा कक्कड़ & टोनी कक्कड़
  • MusicLyrics: टोनी कक्कड़
  • Music Label: Desi Music Factory

Lyrics

मुझे तेरी वफ़ा का
सहारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

मेरी डूबी सी कश्ती को
किनारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

तुम्हें माँगा दुआ में
तू शामों में, सुबह में
मैं तेरा हूँ मुलाज़िम
तू शामिल है खुदा में

मेरे महताब तेरा
नज़ारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

नहीं चाहा मुझे किसी ने
ना अपना बनाया है
तू मुझे लगता है क़िस्मत से
मेरे हिस्से में आया है

मुझे अब मेरे हिस्से की
खुशियां मिल जाएँ तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

बड़ा मासूम था दिल मेरा
कितनो ने दुखाया है
हाँ बहुत रोया है ये छुप छुप के
तुमने आके हंसाया है

मेरी काली सी रातों को
सितारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

तुम्हें माँगा दुआ में
तू शामों में, सुबह में
मैं तेरा हूँ मुलाज़िम
तू शामिल है खुदा में

मेरे महताब तेरा
नज़ारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

मुझे तेरी वफ़ा का
सहारा मिल जाए तो
ज़िन्दगी मिल जाएगी
ज़िन्दगी मिल जाएगी

Video

Neha Kakkar Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "src" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "dependencies" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "version" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86