तेरे लिए Serial Title Song Lyrics और Review

tere-liye-serial-title-song-lyrics-in-hindi

आज हम आपको Tere Liye Serial का Title Song Lyrics और Review देने वाले हैं। यह गाना 2010 में आए Serial तेरे लिए धारावाहिक का Title Track जिस्म पाक आँखों में भर लूँ है। Television industry की जानी मानी महिला producer Akta Kapoor के serial का ये गाना उस वक़्त बहुत popular हुआ था। Tere Liye Serial Song के गायकों का नाम Kailash Khair and Himani Kapoor है। इन दोनों ने same lyrics को अलग अलग record किया है।

तेरे लिए सीरियल के मुख्य कलाकारों के नाम है, Harshad Chopra, Anupriya Kapoor, Rajat Tokas, Shakti Arora और Neha Saxena. यह सीरियल सुपरहिट तो नहीं था। लेकिन Tere Liye Title Track superhit हुआ इसीलिए आज हम इस धारावाहिक के गाने को आपके लिए हैं। तो चलिए पढ़ते हैं Tere Liye Serial Song Review.

Review

यह गाना प्रेम में पूर्ण समर्पण को दर्शाता है। इस गाने में साफ-साफ कहा गया है। कि जब हम किसी से प्यार करते हैं। तो वही हमारा सब कुछ होता है। और हमारा सब कुछ, उसका होता है। हम जो भी चीजें मांगते हैं, करते हैं, सोचते हैं। वह सब उसके लिए होता है। यानी कि तेरे लिए। क्योंकि वही मेरा सब कुछ है। सच्चे प्यार की यही तो खूबसूरती होती है। स्वार्थ से भरी इस दुनिया में, एक इंसान सिर्फ किसी एक के लिए जीता है। हालांकि आज के जमाने में यह बात थोड़ी मजाकिया लगती है। लेकिन इस दुनिया में सब कुछ संभव है। गाने की music की बात की जाए। तो तू यह स्लो सैड सॉन्ग है। इस गाने में सूफी touch दिया गया है। जो कि दिल को छूने वाला है। Kailash Kher और Himani Kapoor ने अपनी आवाज से इस गाने में जान भर दी है। आप किसी से प्यार करते हैं? और आपने यह गाना नहीं सुना। तो आपको जरूर सुनना चाहिए। आपके दिल को जरूर पसंद आएगा। और अब पढ़ते हैं Tere Liye Serial Title Song Lyrics.

tere-liye-serial-title-song-version-lyrics-with-review

Details

  • Song: तेरे लिए Serial Title Song
  • Singers: कैलाश खैर, हिमानी कपूर
  • Lyrics: Unknown
  • Music: Unknown
  • Serial: तेरे लिए
  • Starring: अनुप्रिया कपूर, हर्षद चोपड़ा
  • Label: Star Plus

Lyrics:

जिस्म पाक आँखों में भर लूं
साँस साँस में शामिल कर लूं
इस दुनिया में जान गवां
तुझे उस दुनिया में हासिल कर लूं

ज़िन्दगी गवांं कर भी जो ज़िन्दगी मिले
हर ख़ुशी गवांं कर भी जो इक ख़ुशी मिले

आ…

ज़िन्दगी गवां कर भी जो ज़िन्दगी मिले
हर ख़ुशी गवां कर भी जो इक ख़ुशी मिले
वो माँग लूँ तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिये

जीस्म पाक आँखों में भर लूं
सांस साँस में शामिल कर लूं
इस दुनिया में जान गवां तुझे
उस दुनिया में हासिल कर लूं

तेरे लिये, हाँ तेरे लिये
तेरे लिये, हाँ तेरे लिये

ज़िन्दगी गवां कर भी जो ज़िन्दगी मिले
हर ख़ुशी गवां कर भी जो इक ख़ुशी मिले

रूह से रूह के दरमियां
इश्क़ के हज़ारो जहां
या खुदा या खुदा
मुझको दे दे अगर इक जहां
तो माँग लूँ तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये

जीस्म पाक आँखों में भर लूं
सांस साँस में शामिल कर लूं
इस दुनिया में जान गवां तुझे
उस दुनिया में हासिल कर लूं

हो…
सो सितम उठा कर भी जो इक ख़ुशी मिले
सो जन्नते गवां कर भी जो इक ज़मीं मिले

तेरे सजदे में सर है झुका
तू इबादत है तू ही दुआ
मौत के बाद भी
जो मिले बन्दगी का सिला
तो माँग लूँ तेरे लिये
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिये

जीस्म पाक आँखों में भर लूं
सांस साँस में शामिल कर लूं
इस दुनिया से जान गवां तुझे
उस दुनिया में हासिल कर लूं

तेरे लिये, हाँ तेरे लिये
तेरे लिये, हां तेरे लिये
जीस्म-ओ-जान लुटा कर भी
जो इक हंसी मिले
दिल अगर जला कर भी
जो रौशनी मिले
तो माँग लूँ तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिये, तेरे लिए

जनमों का प्यार तेरे लिये
खुशीयाँ हज़ार तेरे लिये
जन्नत दुआ तेरे लिये
ये जान निसार तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिये
तेरे लिए तेरे लिये

तेरे लिए, हाँ तेरे लिये
तेरे लिए, हाँ तेरे लिए

Video

Serials Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

1 Comment

  • Hindi gana aur sare Bollywood MP3 aapke website se download ho jate hai thankyou eske liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "src" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "dependencies" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "version" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86