तेरे बिन नहीं लागे जिया Lyrics और Review – एक पहेली लीला | तुलसी कुमार

Nahi Lage Jiya Tere Bin Female Lyrics and Review आज इस post में आप पढ़ने वाले हैं। 2015 में आई, Bobby Khan के द्वारा निर्देशित film Ek Paheli Leela superhit हुई थी। और Tere Bin Nahi Laage Jiya song गाना भी superhit हुआ था। ये गाना male और female दोनों version में बना था। और दोनों ही गानों ने, लोगों के दिलों में खूब राज किया। Male version Uzair Jaiswal जी ने गाया है।

इस गाने की मुख्य गायिका Tulsi Kumar है। लेकिन उनके साथ Alam Khan, Aishwarya Majmudar और Daboo Malik ने भी गाया है। गाने का संगीत Amaal Mallik जी में दिया है और लिए Kumaar जी ने लिखा है। फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नाम Sunny Leone, Jay Bhanushali, Rajneesh Duggal है। ये फिल्म इनके career के बहुत फायदेमंद साबित हुई।

Review:

गाने की शुरुआत राजस्थान के बहुत ही बहुत ही पुराने और प्रचलित गीत “केसरिया बालम” से होती है। जिसे ऐश्वर्या मजूमदार जी ने गाया है। जो सुनने में बहुत अच्छा लगता है। गाने के बोल, कुमार जी जैसे अच्छे लेखक ने लिखा है। तो बोल अच्छे तो होंगे ही। कुमार जी के गाने में कोई भी शब्द, बेमतलब नहीं होता। गाना प्यार के एहसास से डूबा हुआ है। 

गाने के फिल्मांकन की बात करें। तो फिल्म में tere bin nahi lage jiya female song को, दो अलग-अलग भागों में बांटकर दिखाया गया है। यानी की film में आपको ये गाना दो बार अलग-अलग दृश्य में नजर आएगा। इसलिए इसका कोई सटीक फिल्मांकन नहीं है। हां, गाना सुनने में बहुत अच्छा है। सभी गायकों की आवाज का अच्छा इस्तेमाल किया गया है।

tere-bin-nahi-laage-jiya-female-lyrics-tulsi-kumar-ek-paheli-leela

आप कभी भी अकेले में इस गाने को बैठकर सुनिए। ये गाना आपके प्यार के एहसास ताजा कर सकता है। उन दिनों की याद दिला सकता है। जब आप नए नए प्यार में पड़ रहे थे।

Details:

  • Singer – Tulsi Kumar, Alam Khan, Aishwarya Majmudar, Daboo Malik
  • Music – Amaal Mallik
  • Lyrics – Kumaar
  • Movie – Ek Paheli Leela
  • Star Cast – Sunny Leone, Jay Bhanushali, Rajneesh Duggal
  • Label – T-Series

Lyrics:

केसरिया बालम आवो नी
पधारो नी म्हारे देस
म्हारी घूमर छे नखराली रे मा
मन घूमर रमवानी ज्ञासा

ये रातें, अब नहीं धड़कती
दिन भी, सांसे नहीं लेते
अब तो, आ जाओ मेरे सोणेयां

बातें, रह गयी अधूरी
मेरे, लबों पे ज़रूरी आके
सुन जाओ मेरे सोणेयां

तेरे बिन, नहीं लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया तेरे बिन

पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसे बातें नहीं हैं (×2)

सूखे सूखे अल्फ़ाज़, खाली
खाली मेरे हाथों की, लकीरें बुलावे, सोणेयां

तेरे बिन, नहीं लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया तेरे बिन

चांद भी वही है, वही है सितारे
तेरे बाद फीके फीके लगते हैं सारे (×2)

आज, लेके तू सवेरे कर जा
दूर ये अन्धेरे तेरी, दूरी तड़पावे, सोणेयां

तेरे बिन, नाही लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया तेरे बिन

Video

More Songs

Author

Hindi Song Review

हिंदी सॉन्ग रिव्यू: भारत का पहला गाने की समीक्षा करने वाला पहला ब्लॉग है। 2017 से ये ब्लॉग लगातार काम कर रहा है और आगे भी काम करता रहेगा।

Posts comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "src" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "dependencies" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86

Warning: Undefined array key "version" in /home/dbxvgobl/domains/hindisongreview.com/public_html/wp-content/plugins/elementor/core/page-assets/loader.php on line 86